Coronavirus: संक्रमण से मुक्त हुआ China का Wuhan, आखिरी 3 मरीजों को मिली छुट्टी | वनइंडिया हिंदी

2020-06-06 1

The last three coronavirus patients in Wuhan, the first epicentre of the COVID-19, have been discharged and the central Chinese city has recorded zero cases of the virus after mass testing of about 10 million people, state media reported on Friday. According to China’s National Health Commission (NHC), five imported cases, including four in Shanghai and one in Sichuan Province, were reported in China on Thursday.

चीन का वुहान ही वो शहर है, जहां सबसे पहले कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था। जिसके बाद ये चीन के दूसरे शहरों और फिर पूरी दुनिया में फैल गया. कोरोना के चलते काफी समय तक वुहान शहर वायरस का केंद्र रहा और लॉकडाउन में रहा। अब इस शहर ने कोरोना से जंग जीत ली है। करीब एक करोड़ मरीजों के जांच के साथ चीन का वहुान अब कोरोना मुक्त हो गया है. यहां संक्रमण के आखिरी तीन मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

#Coronavirus #Covid-19 #China #Wuhan

Videos similaires